राजस्थान के बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने के मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, प्रेस वार्ता कर प्रताप सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, खाचरियावास ने बाड़मेर की घटना पर कहा- इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग मानसिक रूप से है विकृत, समाज के लिए ऐसे लोग है घातक, इन जैसे अपराधियों को देनी चाहिए सख्त सजा, यह बीजेपी- कांग्रेस हम सब की है जिम्मेदारी, ऐसे लोगों को समाज के साथ सरकार की करनी चाहिए मदद, ना कि माहौल बिगाड़ने का करना चाहिए काम, राजस्थान में औऱ हर जगह BJP ने दंगा कराने का किया है काम, BJP इलेक्शन जितने के लिए कराती है दंगा, BJP का चुनावी मंत्र है दंगा कराओ चुनाव जीतो, राम नवमी पर हनुमान जयंती पर दंगा कराने की कोशिश की, बता दें राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली घटना आई है सामने, जिसमें पड़ोसी युवक ने एक दलित महिला से किया दुष्कर्म और फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की