कल होगा गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन! मंत्रियो की लिस्ट पर मंथन कर CMR से निकले प्रभारी माकन: राजस्थान की राजनीति के हिसाब से आज है सुपर शनिवार, गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के लिए सियासी हलचलें तेज, राजस्थान प्रभारी अजय माकन एक बार फिर पहुंचे सीएम आवास, मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट पर मंथन कर वापस निकले माकन, कल देर रात तक दोनो नेताओं के बीच चला था मंथन, सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण की तिथि को भी हुई तय, अब 21 नवंबर को होगा मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह, सरकार ने राजभवन से मांगा है समय, आज शाम गवर्नर कलराज मिश्र के जयपुर लौटते ही मिल जाएगा समय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, आज शाम 5 बजे सीएम आवास पर बुलाई यह अहम बैठक, सूत्रों की मानें तो बैठक में लिए जांएगे सभी मंत्रियों के इस्तीफे, उसके बाद रविवार को गहलोत मंत्रिमंडल का होगा पुनर्गठन, मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलने जा सकते हैं सीएम गहलोत

images (19)
images (19)

Leave a Reply