मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काउंटडाउन, राजभवन में सजने लगा शामियाना, विधायकों ने संभाले मोबाइल: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काउंट डाउन, रविवार शाम 4 बजे का निकला है मुहूर्त, राज्यपाल कलराज मिश्र आज आ जाएंगे जयपुर, राजभवन में पहुंचा टेंट का सामान, सजने लगा है शामियाना, इधर मंत्रिमंडल को लेकर महामंथन है जारी, पायलट कैंप, बसपा से आए विधायक, निर्दलीय विधायक, क्षेत्रीय और जातीय समीकरण साधने की हो रही है कोशिश, पहली बार जीतने वालों को नहीं बनाया जाएगा मंत्री, संसदीय सचिव का फॉर्मूला साधेगा कई समीकरण, सीएम से मुलाकात के बाद प्रभारी माकन हैं अभी होटल आमेर क्लार्क्स, आज पीसीसी और कांग्रेस के कार्यक्रम में होंगे शामिल, इधर आज ही जयपुर आ रहे हैं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी, आज शाम होगी मंत्री परिषद की बैठक, इस बैठक में मंत्रियों के इस्तीफे लिए जाने की है चर्चा, वहीं आज ही मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों के किए जाएंगे फोन

मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काउंटडाउन
मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काउंटडाउन

Leave a Reply