कृषि कानून की वापसी, आज आगे की रणनीति तय करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, पूरे देश की टिकी नजरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन किसानों की मांगों को मानते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान, किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी की होगी बैठक, इसके बाद पंजाब के किसान संगठनों की और परसों संयुक्त किसान मोर्चा की होगी बैठक, इन बैठकों में किसान नेता करेंगे स्पष्ट कि आंदोलन की आगे क्या होगी रूपरेखा और दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से जमे किसान कब हटेंगे? संयुक्त किसान मोर्चा की मांगें हैं कि संसद से औपचारिक रूप से कानूनों को किया जाए रद्द, MSP पर बनाया जाए कानून और बिजली संशोधन बिल लिया जाए वापस संयुक्त किसान मोर्चा कह चुका-‘हम तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के सरकार के फैसले का करते हैं स्वागत, इस घोषणा के संसदीय प्रक्रियाओं के जरिए पूरा होने तक करेंगे इंतजार

कृषि कानून की वापसी के बाद अब क्या रहेगी रणनीति?
कृषि कानून की वापसी के बाद अब क्या रहेगी रणनीति?

Leave a Reply