कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले गजेन्द्र सिंह- इससे ज्यादा हास्यास्पद और कुछ नहीं हो सकता: कल से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कसा तंज, मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा- जब से कांग्रेस बनी है, अंगेजों की बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है, कांग्रेस ने अमीर और गरीब में भेद किया, देश को मजहब के आधार पर बांटा, अगड़े और पिछड़ों में बांटकर लिया राजनीतिक लाभ, शोषित और वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा से बांटने की कोशिश की, ऐसी पार्टी भारत जोड़ो की यात्रा निकाल रही है, तो इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता, लेकिन देश की जनता देख रही है सब, इसका भी अंततः हश्र और परिणाम वही होगा, जो हुआ है कांग्रेस के अब तक के अभियानों का, जो पार्टी अपने आप को जोड़े हुए नहीं रख पा रही, वह क्या रखेगी देश को जोड़कर, अपनी पार्टी के आंतरिक संघर्ष को ठीक करने पर ध्यान देने की बजाय वे भारत जोड़ो की यात्रा में लगे हैं