Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीगजेंद्र सिंह शेखावत की जीवनी | Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi

गजेंद्र सिंह शेखावत की जीवनी | Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

गजेंद्र सिंह शेखावत एक भारतीय राजनीतिज्ञ और जोधपुर के वर्तमान सांसद एवं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री है. शेखावत साहब की गिनती भारतीय जनता पार्टी में अपनी जमीन से जुड़े नेताओ में होती है. वह अपनी बातो को सीधे जनता में सही तरीके से रखने में कुशल है. यदि क्षेत्रीय राजनीति में उनकी छवि की बात करें तो बच्चो के बीच वह मिनिस्टर अंकल के नाम से अधिक जाने जाते है. बीजेपी की केंद्रीय इकाई में इनकी गिनती राजस्थान से आने वाले अग्रिम नेताओ में होती है. केवल इतना ही नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत अपने लोकसभा क्षेत्र में जनता के द्वारा अधिक पसंद किये जाने वाले नेता माने जाते है.

हम आपको राजस्थान के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जीवनी (Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

गजेंद्र सिंह शेखावत की जीवनी (Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi)

नाम गजेंद्र सिंह शेखावत
उम्र 55 साल
जन्म तारीख 3 अक्टूबर 1967
जन्म स्थान जैसलमेर, राजस्थान, भारत
शिक्षा एम.ए. (दर्शनशास्त्र) और एम.फिल (दर्शनशास्त्र)
कॉलेज जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर, राजस्थान
वर्तमान पद जोधपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ और व्यापारी
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री शंकर सिंह शेखावत
माता का नाम श्रीमती मोहन कंवर
पत्नी का नाम श्रीमती नौनंद कंवर
बच्चे एक बेटा और दो बेटी
बेटी का नाम सुहासिनी शेखावत
बेटों के नाम
स्थाई पता 34-ए, अजीत कॉलोनी, जोधपुर-342006, राजस्थान
वर्तमान पता 12, अकबर रोड, नई दिल्ली-110 011
संपर्क नंबर (011) 25157777, (011) 23017125, 23017121, 23017126

गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म और परिवार (Gajendra Singh Shekhawat Birth & Family)

गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म 3 अक्टूबर, 1967 को राजस्थान के जैसलमेर जिले के मेहरोली नामक गांव में हुआ. पिता का नाम शंकर सिंह शेखावत और माता का नाम मोहन सिंह कँवर था. उनके पिता सरकारी अफसर के पद से रिटायर्ड थे. अफसर होने के कारण उनके पिता का अलग अलग स्थान पर ट्रांसफर होता रहता था और इसी कारण गजेंद्र सिंह शेखावत को अलग अलग स्थानों पर जाकर शिक्षा पाने का अवसर मिला. अलग अलग स्थानों की संस्कृति, रहन सहन समझने व जानने का भरपूर अवसर मिला. 24 नवंबर, 1993 को गजेंद्र सिंह शेखावत का विवाह नौनंद कँवर के साथ हुआ. उनके एक बेटा और दो बेटी है. वर्तमान में गजेंद्र सिंह शेखावत की उम्र 55 वर्ष (Gajendra Singh Shekhawat Age) है.

गजेंद्र सिंह शेखावत की शिक्षा (Gajendra Singh Shekhawat Education)

गजेंद्र सिंह शेखावत की शिक्षा अलग अलग शहरो में हुई है. शेखावत साहब ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर राजस्थान से दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री (एमए) और बाद में दर्शनशास्त्र में ही एमफिल की डिग्री प्राप्त किया.

गजेंद्र सिंह शेखावत का राजनीतिक करियर (Gajendra Singh Shekhawat Political Career)

शेखावत साहब की राजनीतिक यात्रा रोचक रही है. शेखावत साहब विद्यार्थी जीवन से ही छात्र राजनीति में सक्रीय रहें है. उन्ही दिनों शेखावत साहब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ गएँ थे. उन्ही दिनों वह आरएसएस  से भी जुड़े. कई सामाजिक सस्थाओ से भी जुड़े उन्ही में स्वदेशी जागरण व सीमा जन कल्याण समिति भी था. वह स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक और राजस्थान में सीमा क्षेत्र में विकास के लिए काम करने वाले संगठन सीमा जन कल्याण समिति के महासचिव भी रह चुके है. भारत पाकिस्तान सीमा पर 40 विद्यालय और 4 छात्रावास खुलवाने में शेखावत साहब की भी भूमिका रही है. इसके अलावा शेखावत साहब पाकिस्तान से आएं हिन्दू शरणार्थियों को फिर से अपने वतन में बसाने को लेकर अपने विद्यार्थी जीवन से ही संघर्ष किया है.

वर्ष 1992 में जोधपुर विश्वविद्यालय (जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय) से छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था, जिसमे उनकी जीत हुई थी. इतना ही नहीं छात्र जीवन में ही शेखावत साहब  भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गएँ थे. इसके बावजूद गजेंद्र सिंह शेखावत बाद के समय में राजनीति से किनारा कर लिया था और वर्ष 1994 में व्यापार करने यानि कोई अपना काम करने के उद्देश्य से अफ्रीका का एक पूर्वी देश इथोपिया चले गए. वहां जाकर उन्होंने वहां की जमीनों को खरीदा और उन्ही जमीनों पर खेती करना आरम्भ कर दिया. लेकिन उनके मन में राजनीति बसी हुई थी. इसलिए उनकी राजनीति वाली इच्छा ने उन्हें फिर से स्वदेश लौटने को विवश किया. बीस वर्ष के बाद यानि 2014 में गजेंद्र सिंह चौहान भारत लौट आये और भारत लौटते ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी से पूर्व का रिश्ता काम आया और उन्हें 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिल गया. विदेश से वापस अपने देश लौटने के बाद वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और चुनाव का परिणाम अति रोचक रहा. शेखावत साहब ने कांग्रेस की उम्मीदवार रही चंद्रेश कुमारी को 4 लाख 10 हजार 51 मतों के भारी अंतर से पराजित करके अपनी पहली जीत पक्की की. वर्ष 2017 में उन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद दिया गया.

साल 2019 में हुए 17वीं लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें ही फिर टिकट दिया और पार्टी का विश्वास बनाये रखते हुए इस बार शेखावत साहब एक बार फिर अच्छे मतों से जीत हासिल करने में सफल रहें. लेकिन इस बार उनका सामना राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता व तात्कालिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से था. लेकिन उन्होंने वैभव गहलोत को जोधपुर लोकसभा के चुनाव में 2.74 लाख के भारी मतों से पराजित किया और एक बार फिर वह सांसद बनकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पहली जीत के बाद जहाँ उन्हें मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री बनाया गया था तो दूसरी जीत के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. वर्तमान में वह केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री है. मंत्री होने के साथ साथ शेखावत साहब भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भी है. उनकी प्रमुख उपलब्धियों में जोधपुर हवाई अड्डा का विस्तार और सीमावर्ती क्षेत्रो में विद्यालयों की संख्या में वृद्धि कराना है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के संभाले गए पद  (Gajendra Singh Shekhawat Political Positions Held)

  • वर्ष 1992 – जोधपुर विश्वविद्यालय से छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा और चुनाव में विजय
  • वर्ष 1994 – पूर्वी अफ़्रीकी देश इथोपिया जाकर अपनी स्वयं की जमीन खरीद कर खेती का कार्य
  • वर्ष 2014 – जोधपुर लोकसभा से रिकॉर्ड तोड़ जीत (जोधपुर में उससे पहले उतने अंतर से कोई नहीं जीता था)
  • 03 सितम्बर, 2017 – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद
  • वर्ष 2019 – जोधपुर लोकसभा सीट से दोबारा जीत (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पराजित)
  • 30 मई, 2019 – वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय

गजेंद्र सिंह शेखावत की संपत्ति (Gajendra Singh Shekhawat Net Worth)

  • खेती वाली जमीन – NIL
  • गैर-खेती वाली जमीन – 1,97,00,000 (करोड़) रूपये
  • कमर्शियल बिल्डिंग – 1,80,00,000 (करोड़) रूपये
  • आवासीय भवन – 40,00,000 लाख रूपये
  • बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 11,52,441 लाख रूपये
  • कैश – 8,24,072 लाख रूपये
  • बांड्स एवं शेयर – 71,76,450 लाख रूपये
  • ज्वेलरी – 1,14,00,000 (करोड़) रूपये
  • वाहन – 3,81,046 लाख रूपये
  • अन्य सम्पत्ति – 15,05,000 लाख रूपये
  • कुल संपत्ति – 13,80,29,511 (करोड़) रूपये

नोट – संपत्ति की जानकारी 2019 में उनके द्वारा दिए के चुनाव के समय की हैं. वर्तमान में इसमें अंतर हो सकते है.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जीवनी (Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img