पुराना वीडियो शेयर कर गजेंद्र सिंह ने बोला CM गहलोत पर हमला तो OSD लोकेश शर्मा ने ऐसे किया पलटवार: जयपुर में सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला वीडियो शेयर कर विवादों में आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मामले में सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने गजेंद्र सिंह पर किया पलटवार, ट्वीट कर कहा- ‘केंद्रीय मंत्री जी आपसे आग्रह है कि पहले आपकी मिट्टी का प्रकार बताने का करें कष्ट, ताकि प्रदेश की जनता ये जान सके कि वो कौनसी मिट्टी है जो बार-बार पुराने वीडियोज को यहां करती है शेयर, उसकी मंशा क्या है, जिसे प्रदेश में अमन-चैन-शांति से नहीं है कोई वास्ता, ये वीडियो अप्रेल 2021 का है और तत्कालीन समय में पुलिस द्वारा की गई थी कार्रवाई भी, इस पुराने वीडियो को शेयर करने के पीछे की पता चलनी चाहिए आपकी मंशा, बार-बार मुख्यमंत्री जी के लिए जिस भाषा का उपयोग लेते हैं वो आपको नहीं देती शोभा,’ इससे पहले गजेंद्र सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गहलोत जी किस मिट्टी के बने हैं आप? राजधानी जयपुर में सर तन से जुदा करने की पोस्टर लगाकर खुलेआम दी जा रही है धमकी और पुलिस का कहीं अता पता नहीं

osd vs gajendra singh
osd vs gajendra singh

Leave a Reply