कौन है ये टाइगर-फाइगर, पता करो असली टाइगर तो यहां बैठा है- चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बोले शिवराज

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने लहराया अपना परचम, भोपाल में बीजेपी ने मेयर चुनाव में जीत के बाद जनता को धन्यवाद करने के लिए रखा था एक कार्यक्रम, 'मामा की चाय अपनों के साथ कार्यक्रम' में बोले शिवराज- ये कौन-सी टाइगर शराब आ गई, पाउच जब्त करो और मारो डंडे और ठीक करो सबको, साफ कह रहा हूं, यह माता-बहनों की सबसे बड़ी दिक्कत है, अवैध शराब पर डंडा चलाओ, क्रश कर दो सबको, खत्म करो

मामा की चाय अपनों के साथ
मामा की चाय अपनों के साथ

Politalks.News/MadhyaPradesh. मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनावों के रविवार को आए परिणामों में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. भोपाल में नगर निगम के मेयर का चुनाव बीजेपी की मालती राय ने जीता है. बीजेपी ने मालती राय की जीत को लेकर मंगलवार को ‘मामा की चाय अपनों के साथ’ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीते हुए चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान किसी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके इलाके में टाइगर नाम के किसी गुंडे का आतंक बढ़ रहा है. तो सीएम शिवराज ने मंच से ही पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि ‘पुलिस जल्द उस पर कार्रवाई करे, अगर नहीं हुई कार्रवाई तो देख लेना, कौन है- टाइगर-फाइगर. असली टाइगर तो यहां बैठा है.’

मंगलवार को निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है. पहले चरण में 133 नगरीय निकायों और पांच नगर निगमों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए हैं. भोपाल नगर निगम के मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मालती राय को मिली जीत को लेकर ‘मामा की चाय अपनों के साथ’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की और इसमें सीएम ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीते हुए चर्चा की.  इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने मंच से कई बड़ी घोषणाएं भी की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी, उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने का मैं निर्देश दे रहा हूं.’

यह भी पढ़े: सिंहदेव को बनाकर ढाल भाजपा करेगी वार, बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

इस दौरान मंच पर खड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कुछ लोगों ने टाइगर नाम के गुंडे की शिकायत कर दी. तो सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘मुझे पता चला कि क्षेत्र में गुंडे-बदमाशों से नागरिक परेशान हैं, मैं पुलिस विभाग को निर्देश दे रहा हूं कि इन्हें पकड़ो, प्रकरण बनाओ और सही जगह पर पहुंचाओ. नागरिकों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है.’ मुख्यमंत्री ने डीसीपी साई कृष्णा थोटा और भोपाल कलेक्टर को मंच पर बुलाया और सबके सामने कहा कि ‘यह जरा देख लें कौन है टाइगर फाईगर. असली टाइगर तो यहां बैठा है. यहां परमानेंट चौकी बनाएं और डंडा लेकर निकल पड़ो, सही कर दो…, मैं निर्देश दे रहा हूं… आगे कोई शिकायत आई तो फिर..!’

सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘ये कौन-सी टाइगर शराब आ गई, पाउच जब्त करो और मारो डंडे और ठीक करो सबको. साफ कह रहा हूं. यह माता-बहनों की सबसे बड़ी दिक्कत है. अवैध शराब पर डंडा चलाओ, क्रश कर दो सबको. खत्म करो’. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि, ‘यह मैसेज भोपाल के लिए नहीं है, पूरे मध्य प्रदेश के लिए है.’ इससे पहले सीएम शिवराज जब मंच पर आए तो उन्होंने मंच पर लगे कूलर को बंदा करा दिया और कहा कि, ‘कूलर बंद करो, जनता कूलर के बिना बैठी है तो मुख्यमंत्री भी बिना कूलर के बोलेगा….’ शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘वर्षों से जिस जमीन पर गरीब झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें उसका पट्टा देकर भूखंड का मालिक बनाया जाएगा. स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के दी जाएगी ताकि वे अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें.’

यह भी पढ़े: अब अग्निवीरों से पूछी जा रही उनकी जाति व धर्म! गांधी सहित दिग्गज़ों के वार पर बीजेपी का पलटवार

वहीं कार्यक्रम में मौजूद युवतियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों, आप खूब पढ़ो. कॉलेज में एडमिशन लेने पर अलग से 25 हजार रुपये दिये जाएंगे ताकि आपकी पढ़ाई ढंग से हो सके. हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले, मैं यह सुनिश्चित करुंगा. आपकी जिंदगी बदलना हमारी और बीजेपी की प्राथमिकता है. यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है. आपने चुनाव में मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे खंडित नहीं होने दूंगा. योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे.’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, ‘बीजेपी का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना और जीतना नहीं है, जनता की जिंदगी बदलना है, आज से ही हमने नए सिरे से जनता की जिंदगी को बदलने का अभियान प्रारंभ किया है. यहां लोगों ने जो समस्याएं बताई हैं, उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए हैं. जनता की जिंदगी बदलना है, चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है, इसलिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई, दवाई और रोजगार का अभियान हम नए सिरे से प्रारंभ कर रहे हैं. नगर की भी जो समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा.

Leave a Reply