मंत्रीजी के बयान पर भड़के कोविड सहायकों का आज रात दिल्ली कूच, सोनिया के बंगले के बाहर देंगे धरना: गहलोत सरकार द्वारा कोरोना काल में लगाए गए कोविड स्वास्थ्य सहायकों को हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान से भड़के कोविड सहायकों ने अब दिल्ली कूच का किया ऐलान, कोविड सहायकों ने लगाया आरोप और कहा- हमसे मिलने आने वाले पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने हमें दिया था आश्वासन, जिससे हमें उम्मीद थी कि सरकार हमारे पक्ष में करेगी कुछ सकारात्मक फैसला, लेकिन जिस तरह से चिकित्सा मंत्री ने बयान दिया कि कोविड खत्म तो कोविड सहायकों के पद भी खत्म, इससे साफ है कि सरकार 20 दिन से हमें कर रही थी गुमराह, जबकि सरकार की मंशा ही नहीं है कोविड सहायकों के पक्ष में निर्णय करने की, ऐसे में अब हम आज रात करेंगे दिल्ली कूच, कल से सोनिया गांधी के बंगले के बाहर करेंगे धरना-प्रदर्शन

img 20220421 214654
img 20220421 214654
Google search engine