बेनीवाल ने सीएम गहलोत से की कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की मांग: आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग, बेनीवाल ने ट्वीट कर की प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की मांग, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘सरकार की घोषणा के क्रम में राज्य के कृषि उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है पूरी बिजली, ऐसे में अभी खरीफ की फसल की बुवाई पर पड़ रहा है विपरीत असर, कुछ ऐसे ही हालत घरेलू उपभोक्ताओं के साथ भी आ रहे हैं नजर, घरेलू उपभोक्ताओं को भी नहीं मिल रही पूरी बिजली, जबकि भीषण गर्मी के चलते कृषि उपभोक्ताओं के साथ घरेलू उपभोक्ता भी कर रहे हैं इस संकट का सामना, एक तरफ नहीं मिल रही पूरी बिजली और जो विद्युत सप्लाई मिल रही है उसमें भी नहीं है भी निरंतरता,’ इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में ऊर्जा विभाग के शासन सचिव व चैयरमैन डिस्कॉम भास्कर ए सावंत से भी दूरभाष पर भी की वार्ता
RELATED ARTICLES