कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हुई सरकार, सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, दिए ये निर्देश: देश के कई राज्यों में एक बार फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के आमामलों को लेकर सतर्क हुई गहलोत सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बुलाई स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक, प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति और इससे निपटने की समीक्षा की, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा- देश के कुछ राज्यों और दुनिया के कई देशों में बढ़ने लगे हैं कोरोना के नए मामले, ऐसे में प्रदेश में भी बरती जाए पूरी एतिहात, इसके लिए राज्य में वैक्सीनेशन पर दिया जाए विशेष जोर, प्रदेश में सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज लगाने के अभियान को भी दी जाए गति, विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना हो अनिवार्य, साथ ही भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की करवाई जाए पालना
RELATED ARTICLES