भारत में अगले महीने चौथी वेव की आशंका! स्टील्थ ओमिक्रॉन से चीन में 17 हजार तक पहुंचे डेली एक्टिव केस: भारत में कोरोना की चौथी लहर को लेकर आशंका, विशेषज्ञों की माने तो अगले महिने आ सकती है चौथी लहर, दुनिया का पहला कोरोना केस चीन में 17 नवंबर 2019 में आया था सामने, इससे ठीक 75 दिन बाद यानी 30 जनवरी 2020 को भारत में कोरोना ने दी थी दस्तक, एक बार फिर चीन में ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट के कारण 19 राज्यों में लगा दिया गया है लॉकडाउन, यहां बीते 4 दिनों में एक्टिव केस 5280 से बढ़कर हो गए हैं 16974, कोरोना के BA.2 वैरिएंट को Stealth Omicron है बताया जा रहा, कोविड को लेकर पहले भी 3 बार सटीक दावे कर चुके शंघाई फुडान विश्वविद्यालय ने 15 मार्च को जारी की रिपोर्ट, इसमें बताया गया कि चीन में अचानक बढ़ रहे मामलों के पीछे ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’ है जिम्मेदार, मामले इसी रफ्तार से बढ़ते गए तो चीन कोरोना की चौथी लहर से है गुजर सकता, ओमिक्रॉन वायरस की भारत में दिसंबर-जनवरी के बीच आई थी तीसरी वेव, अब ओमिक्रॉन में म्यूटेशन हुआ तो हो गया है स्टील्थ ओमिक्रॉन, कोरोना वायरस में एक प्रॉपर्टी होती है कि ये हर 6 महीने में एक नया म्यूटेंट वायरस है बनाता, इसलिए इसे लेकर ज्यादा घबराने की नहीं है जरूरत, लेकिन सतर्क रहना भी है जरूरी, क्योंकि जिन लोगों को दोनों वैक्सीन नहीं लगी हैं, वे इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं जल्दी, ऐसे में समय रहते लगवा ले दोनों शॉट्स