‘द कश्मीर फाइल्स’ आतंकियों की गहरी साजिश- मांझी, बोले- फिल्म से जुड़े लोगों के आतंकी कनेक्शन की हो जांच: फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ पर बिहार में मचा बड़ा बवाल, एक तरफ बिहार समेत कई राज्यों फिल्म को कर दिया गया है टैक्स फ्री, दूसरी तरफ बिहार में विपक्ष समेत एनडीए गठबंधन के ही नेता इस फिल्म का कर रहे है विरोध, एनडीए गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी भी इसका कर रहे है विरोध, मांझी ने फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ को बता दिया आतंकवादियों की गहरी साजिश, जीतन राम मांझी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘द कश्मीरी फाइल्स’ आतंकवादियों की एक गहरी हो सकती है साजिश, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ एवं डर का बना रहे हैं माहौल, ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण वापस ना जाएं कश्मीर, फिल्म द कश्मीरी फाइल्स के यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की होनी चाहिए जांच’, मांझी ने साथ ही नीचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी कर दिया है मेंशन, एक तरफ जहां एनडीए सरकार बिहार में इस फिल्म को कर चुकी है टैक्स फ्री, वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी इस फिल्म को आतंकवादियों की करार दे रहे हैं गहरी साजिश

'द कश्मीर फाइल्स' आतंकियों की गहरी साजिश- मांझी
'द कश्मीर फाइल्स' आतंकियों की गहरी साजिश- मांझी
Google search engine