Politalks.News/Rajasthan. धौलपुर पुलिस की मुस्तेदी ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की साजिश रचने वाले 4 डकैतों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया है. ये चारों डकैत 26 जनवरी से पहले विधायक मलिंगा की हत्या कर जिले में सनसनी फैलाना चाहते थे. पूछताछ में सामने आया कि वे विधायक को मारने की साजिश रच चुके थे. डकैतों ने बताया कि विधायक मलिंगा लगातार उनके खिलाफ पुलिस को कहकर अभियान चलवा रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने विधायक की हत्या की साजिश रची थी. डकैतों की प्लानिंग थी कि यह काम 26 जनवरी से पहले करके जिले में सनसनी फैला दी जाए. गिरफ्तार डकैतों में एक जना डकैत केशव का भाई है, तीन उसकी मौसी के पुत्र हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस जिले में बदमाशों और दस्युओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही है. कुख्यात दस्यु केशव के साथ एक दो जने अभी भी गिरफ्त से दूर हैं. तफ्तीश के आधार पर पता चला कि केशव गुर्जर का छोटा भाई छोटू गुर्जर और उसकी मौसी के लड़के सत्यवीर, हरिओम एवं भोला विधायक को मारने की साजिश रच रहे थे. जानकारी लगने पर पुलिस ने अभियान चलाया और गुरुवार देर रात राजाखेड़ा के गांव प्यारेकापुरा के पास से इन चारों बदमाशों को धर दबोचा.
प्रारंभिक पड़ताल में गिरफ्तार आरोपी छोटू पर तीन मामले दर्ज होना सामने आया है. बता दें, धौलपुर सीओ प्रवेन्द्र महला, धौलपुर पुलिस की विशेष टीम और कोबरा टीम के सहयोग से ये अपराधी पकड़े गए हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद हथियार बरामदगी सहित केशव गुर्जर को लेकर भी जानकारी मिल सकती है. पूछताछ में यह मामला निकल कर सामने आया है कि डकैत केशव गुर्जर के सहयोग से इन डकैतों ने योजना बनाई कि कैसे भी हो 26 जनवरी से पहले बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को ही मार दिया जाए और ऐसी वारदातें कि जाये जिससे जिला दहल उठे. जिला पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है, साथ में गुप्तचर विभाग को भी मामले से अवगत कराया गया है.