जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्रीय शरद यादव का हुआ निधन, शरद यादव की बेटी ने इस बात की दी जानकारी, शरद यादव की गिनती होती है बिहार के दिग्गज नेताओं में, काफी दिनों ने शरद यादव की चल रही थी तबीयत खराब, जिसके बाद से उनको गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में कराया गया था भर्ती, जहां उन्होंने गुरुवार को ली आखिरी सांस, शरद यादव 2002 में जनता दल बनने के बाद से कई सालों तक रहे जदयू के पार्टी अध्यक्ष, यही नहीं सात बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं शरद यादव, सेहत और कई कारणों से पिछले कुछ समय से वह सक्रिय राजनीति में नहीं आ रहे थे नजर