पूर्व विधायक और किसान जाट नेता रामेश्वर डूडी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, राकेश टिकैत से की मुलाकात: पिछले 64 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान जाट नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि- आज गाजीपुर बाॅर्डर पहुँचकर केंद्र सरकार के दमनकारी रवैये के खिलाफ किसान नेता राकेश टिकैत जी एवं किसान भाईयों को अपना समर्थन दिया, इस दौरान रामेश्वर डूडी ने मंच से किसानों को सम्बोधित भी किया, डूडी ने विश्वास दिलाते हुए कहा- ‘जरुरत पड़ने पर राजस्थान का हर किसान आपके साथ खड़ा है,’ डूडी ने हर सूरत में सँघर्ष में साथ खड़े रहने का आश्वासन किसानों को दिया

Img 20210130 Wa0168
Img 20210130 Wa0168
Google search engine

Leave a Reply