‘भारत माता की जय और जो नहीं माने उसे लठ्ठ दे’- आहूजा ने बलजीत यादव को बताया बलजीत खां: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जसवंत यादव के पुत्र मोहित यादव पर हमला मामला, हमले के विरोध में कल बहरोड़ में लोगों ने निकाला जुलूस, एकत्रित लोगों को सम्बोधित करते हुए जमकर बोले रामगढ़ से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, बीजेपी नेता आहूजा ने विधायक बलजीत यादव को बताया बलजीत खां, कहा- पहलू खान हो चाहे बलजीत खां, कोई खान हम लोगों से बच नहीं पाएगा, हमारे बच्चे मोहित यादव पर हमला हुआ है, जो हश्र पहलू खान का हुआ वो हम नहीं चाहते किसी को हो, क्योंकि वो हमारे समाज का बंधू है लेकिन वो बहरोड़ में क्या कर रहे हैं, हम भी मेवात से विधायक रहे हैं, मेवात में जुबैर खान मुसलमान और मैं हिन्दू, वो कांग्रेस, मैं भाजपा का लेकिन ऐसी गुंडागर्दी न जुबैर खान ने की ना हमने की, मैं मेवात से आता हूं और सीधा-सीधा बोलता हूं भारत माता की जय और जो नहीं माने उसे लट्ठ दे, हमने जब मेवात में निपटा दिया है तो यहां समझाने में देर नहीं लगेगी, यहां एक बलवान ही काफी है बलजीत यादव को बर्बाद करने में,’ पूर्व विधायक आहूजा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Img 20210130 Wa0151
Img 20210130 Wa0151
Google search engine

Leave a Reply