पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जलाए दीपक, राम मंदिर भूमिपूजन की संध्या पर अपने दिल्ली स्थित आवास पर जलाए दीपक, ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा- ॐ जानकीकांत तारक रां रामाय नमः !, अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण की खुशी में अपने आवास पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया, बीते करीब पांच शताब्दियों से टेंट में रह रहे रामलला अब मन्दिर में विराजने जा रहे हैं, जिसके उपलक्ष में पूरा देश आज दिवाली मना रहा है

Img 20200805 Wa0265
Img 20200805 Wa0265
Google search engine