पॉलिटॉक्स न्यूज. अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजी हुई है. चारों तरफ दीपोत्सव की तैयारी हो रही है. रात को दिवाली से पहले दीपावली मनाई जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 5 अगस्त तारीफ इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई है. करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों के 500 सालों का संघर्ष आज जाकर पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी. राम मंदिर आज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है और यूजर तरह तरह की प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं. इस खास मौके पर रामायण के रील प्रभु राम ने कहा कि अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो गया है.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘भय बिन न होत प्रीत भी श्रीराम की ही रीत’
ये हैं रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल. गोविल ने आज ट्वीटर पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए लिखा, ”भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है. अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा. जय श्रीराम’.
https://twitter.com/arungovil12/status/1290839193061531648?s=20
इस मौके पर रामायण में प्रभु श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण के किरदार को जीवंत करने वाले एक्टर सुनिल लहरी ने ट्वीट कर देशवासियों को राम मंदिर शिलान्यास की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है जो भारतवर्ष के इतिहास में 15 अगस्त की तरह हमेशा याद रखी जाएगी. 500 साल पुराने राम मंदिर का आज फिर से शिलान्यास किया गया. सभी भारतीयों को ढेर सारी बधाई. जय श्रीराम.’
https://twitter.com/LahriSunil/status/1290899190810173442?s=20
इधर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो चेंज कर ली है. उन्होंने भगवान राम की फोटो को प्रोफाइल बनाया है.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1290894894202908674?s=20
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को राम मंदिर की बधाई प्रेषित की है. महामहीम ने कहा कि राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा.
Felicitations to all for the foundation laying of Ram Temple in Ayodhya. Being built in tune with law, it defines India’s spirit of social harmony and people’s zeal. It will be a testimony to ideals of RamRajya and a symbol of modern India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, ‘आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है. प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है.’ बता दें, अमित शाह कोरोना संक्रमित होने की वजह से समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए.
आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है।
प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री @NarendraModi जी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह क्षण हर भारतवासी के लिए अत्यंत भावुक और आल्हादित करने वाला पल है. मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो इसके लिए रामभक्तों ने लम्बा संघर्ष किया है और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है. यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है. सभी रामभक्तों को आज के इस ऐतिहासिक दिन की बधाई.
यह क्षण हर भारतवासी के लिए अत्यंत भावुक और आल्हादित करने वाला पल है। मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो इसके लिए रामभक्तों ने लम्बा संघर्ष किया है और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है। यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है। सभी रामभक्तों को आज के इस ऐतिहासिक दिन की बधाई।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 5, 2020
इस मौके पर राहुल गांधी ने लिखा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं।
राम प्रेम हैं
वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकतेराम करुणा हैं
वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकतेराम न्याय हैं
वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2020
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भगवान राम का मंदिर हमारे देश में एकता और भाईचारे का प्रतीक बन सकता है. भगवान राम हमारी संस्कृति और सभ्यता में एक अद्वितीय स्थान रखते हैं. उनका जीवन हमें सच्चाई, न्याय, सभी की समानता, करुणा और भाईचारा सिखाता है.
Lord Ram holds a unique place in our culture & civilization. His life teaches us the importance of truth, justice, equality of all, compassion & brotherhood. We need to focus on establishing an egalitarian society based on the values espoused by #LordRam.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि मैं आज गदगद हूं, भावविह्वल हूं. प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है. आप सभी को मेरी अनंत शुभकामनाएं.
मैं आज गदगद हूँ, भावविह्वल हूँ!
प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन के बाद एक नया युग प्रारम्भ होने जा रहा है।
आप सभी को मेरी अनंत शुभकामनाएँ! #JaiShriRam https://t.co/V4Zri2zOGx pic.twitter.com/t6DFU7njHp
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020
वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी देशवासियों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं. देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है.
मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी।
— राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।—कमलनाथ pic.twitter.com/4hPmBekPwO
— MP Congress (@INCMP) August 5, 2020
वहीं पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘मंगल भवन अमंगल हारी, धुर्वे दशरथ अचर बिहारी, राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम.’
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम !
Ayodhya Pati Shri Ram ji ki Jai ! pic.twitter.com/3ikWtjsbsP— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 5, 2020