पॉलिटॉक्स न्यूज. भारतवर्ष में आज एक ऐतिहासिक दिन है जब देशवासियों का 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर एक बार फिर आधारशिला रखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर कमलों से मंदिर की आधार शिला रखी. इसी बीच रामलला और पीएम मोदी की एक फोटो पर बीजेपी नेता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर आपस में भिड़ गए. थरूर ने बीजेपी नेता को रामचरितमानस का पाठ पढ़ने की सीख दे दी तो बीजेपी नेता ने थरूर पर जमकर पलटवार किया.
हुआ कुछ यूं कि कर्नाटक की बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें एक चित्र बनाया गया है. उसमें पीएम मोदी, भगवान राम की उंगली पकड़कर मंदिर की ओर जा रहे हैं. इसमें भगवान राम को छोटा बच्चा और पीएम मोदी को बड़ा दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘भय बिन न होत प्रीत भी श्रीराम की ही रीत’
Ayodhya is all set to welcome it's beloved king back home!#JaiSriRam pic.twitter.com/7IhXgSXFqt
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) August 4, 2020
इसी पर शशि थरूर की ओर से जवाब दिया गया. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है, ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है, खुद को राम से बड़ा दिखाकर खुश होने वालों तुमने, श्री रामचरितमानस का कौन सा भाग सीखा है? सिर्फ शशि थरूर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने इस तस्वीर पर सवाल खड़े किए हैं.
ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है
ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है
खुद को राम से बड़ा दिखाकर, खुश होने वालो तुमने
श्री राम चरित मानस का कौन सा भाग सीखा है?#AyodhyaRamMandir https://t.co/ijCXms02Ar— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 5, 2020
इस पर शशि थरूर को टैग करते हुए शोभा करंदलाजे ने कहा कि ऐसा तब होता है जब भारतीय मूल्य, लोकाचार और संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं रखने वाले लोग स्वयं को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का उपयोग करना शुरू कर देते हैं. हम अयोध्या में भगवान राम के बाल रूप रामलला से प्रार्थना करते हैं. हो सकता है कि आप खुद को शिक्षित करने में कुछ समय बिता सकें.
This is what happens when people who have no idea of Indian values, ethos and culture start using a momentous occasion to reduce themselves to a troll.
We pray to Ram Lalla, the child form of Bhagwan Ram, at Ayodhya. May be you can spend sometime educating yourself.
1/2 https://t.co/quua0IdOll— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) August 5, 2020
अगले ट्वीट में करंदलाजे ने लिखा, ‘वास्तव में रामलला अपने भक्त नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत खुश हैं क्योंकि अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है. रामलला ने सदियों से इस मौके का इंतजार किया है क्योंकि देश की सदियों पुरानी राजनीतिक पार्टी इसके खिलाफ थी.’
In fact, Ram Lalla is very happy to take his bhakt @narendramodi to the glorious temple, being built at Ayodhya.
Ram Lalla waited for this momentous occasion from centuries as country's centuries old political party was against it.
2/2 https://t.co/quua0IdOll— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) August 5, 2020