जेबीटी भर्ती घोटाले में पूरी हुई पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की सजा, आज हुए तिहाड़ जेल से रिहा: बहुचर्चित जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में पूरी हुई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला की सजा, ऐसे में ओमप्रकाश चौटाला को शुक्रवार सुबह कर दिया गया तिहाड़ जेल से रिहा, जेल से बाहर निकलने के बाद सीधे घर के लिए रवाना हो गए चौटाला, इस दौरान भारी संख्या में तिहाड़ जेल के बाहर जुट गए थे चौटाला समर्थक, वैसे कोरोना महामारी के कारण सवा साल से जेल से बाहर थे ओम प्रकाश चौटाला, वहीं बीती 23 जून को पूरी हो गई थी चौटाला की सजा लेकिन रिहाई की औपचारिकता रह गई थी बाकी, ऐसे में शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए फिर से जेल में पहुंचे और इसके बाद औपचारिक तौर पर जेल से रिहा कर दिया गया चौटाला को, जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की विशेष छूट के तहत पूरी हो गई है चौटाला की सजा

img 20210702 wa0185
img 20210702 wa0185
Google search engine