वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर सीधा हमला- ‘आपदा में मुनाफाखोरी खोजना कांग्रेस की आदत’: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, दैनिक भास्कर में छपी खबर ‘कोरोना पीक के बाद ऑक्सीजन कंट्रेटर की मनमाने दामों पर खरीद’ को किया पोस्ट, वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा- ‘आपदा में मुनाफाखोरी खोजना कांग्रेस की बन गई है आदत, वास्तविक कीमत से तिगुने दामों में खरीदे ऑक्सीजन कंसट्रेटर, वो भी गुणवत्ता में बेहद खराब, अब इसे लापरवाही कहें या अपराध!, लेकिन सच तो यह है कि सरकार को लोगों का जीवन बचाने की कम, अपनी जेबें भरने की है ज़्यादा चिंता’

'लोगों का जीवन बचाने की कम, सरकार को अपनी जेबें भरने की ज़्यादा चिंता'
'लोगों का जीवन बचाने की कम, सरकार को अपनी जेबें भरने की ज़्यादा चिंता'

Leave a Reply