कोरोनाकाल में पहली बार एक दिन में 24,440 मरीजों की रिकवरी हुई प्रदेश में, तो 156 मौतों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में नए मरीजों की संख्या 24 घंटे में ही 31.82 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ इस महीने के न्यूनतम स्तर 10290 पर पहुंच गई, अकेले जयपुर में पिछले 24 घण्टों में 2558 नए मरीज मिले, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई, कोविड से संबंधित किसी भी मदद, शिकायत या सुझाव के लिए राजस्थान सरकार की कोविड हेल्पलाइन 181 पर कॉल करें- सीएम गहलोत

img 20210517 005751
img 20210517 005751

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में जारी कोरोना तांडव के बीच रविवार का दिन जहां बड़ी राहत लेकर आया वहीं थोड़ी चिंता भी बढ़ा गया. रविवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में नए मरीजों की संख्या 24 घंटे में ही 31.82 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ इस महीने के न्यूनतम स्तर 10290 पर पहुंच गई. इससे पहले 2 मई को यह आंकड़ा 18298 रहा था. रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,290 नए मरीज मिले, जबकि 156 मरीजों की मौत हो गई. पॉजिटिविटी रेट भी 25 दिन बाद घटकर 15 फीसदी से नीचे रही. सबसे अच्छी बात यह रही कि रिकवर मरीजों की संख्या भी रविवार को सबसे ज्यादा 24,440 रही, जो अब तक के कोरोनाकाल में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा रिकवरी है. बड़ी संख्या में रिकवरी होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई है.

किसी भी मदद, शिकायत या सुझाव के लिए कोविड हेल्पलाइन 181 पर कॉल करें – मुख्यमंत्री गहलोत
इसी बीच राजस्थान के पड़ौसी राज्यों खासकर उत्तरप्रदेश में नदियों में बहते हुए और रेत में दबे हुए शवों की खबर से हर कोई विचलित है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार की विशेष व्यवस्थाओं को परिभाषित करते हुए कहा कि, ‘देशभर में कई स्थानों पर हमारी पवित्र नदियों गंगा, यमुना के किनारे शव मिलने एवं दफनाए जाने से लोग विचलित हो रहे हैं. कोविड से दिवंगत हुए रोगियों के पार्थिव देह को उचित सम्मान ना मिलने एवं एंबुलेंस मालिकों द्वारा अधिक राशि वसूलने की खबरें आईं हैं. इस मुश्किल समय में ऐसा होना दुखद है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कुछ जरूरी कदम उठाए हैं.’

यह भी पढ़ें: PM मोदी से बात करने के बाद बोले CM गहलोत- ऑक्सीजन को लेकर जल्द बढ़ाया जाएगा प्रदेश का कोटा

प्रदेश में जारी व्यवस्थाओं को बताते हुए सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘प्रदेश में सभी कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है जिससे मरीज के परिजनों को परेशानी ना हो एवं समय पर रोगी को अस्पताल पहुंचाकर इलाज दिया जा सके. इसके लिए सरकार ने निजी एंबुलेंसों का भी अधिग्रहण करने का अधिकार जिला कलेक्टर को दिया है. कोविड से दिवंगत हुए लोगों को भारतीय परम्परा के अनुसार ससम्मान अंतिम विदाई देने के लिए मृतक का शव अस्पताल से लेकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की पूरी जिम्मेदारी शहरी एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों को दी गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने अलग से फंड भी आवंटित किया है.’

सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘भारतीय परम्परा के अनुसार मृतकों की अस्थियां गंगाजी में प्रवाहित करने हेतु पिछले वर्ष से ही निशुल्क मोक्ष कलश यात्रा बसें चलाई गईं हैं. हमारा यह कर्तव्य है कि दुनिया से विदा होने वाले सभी दिवंगतों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाए जिससे उनके परिजनों को संबल मिल सके.’ सीएम गहलोत ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, ‘कोविड से संबंधित किसी भी मदद, शिकायत या सुझाव के लिए राजस्थान सरकार की कोविड हेल्पलाइन 181 पर कॉल करें.’

यह भी पढ़े:- कोरोना की दूसरी लहर में कमजोर हुई पीएम मोदी की ‘धाक’ को फिर से मजबूत करने में जुटे भाजपा नेता

वहीं रविवार को आई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां एक हजार से ज्यादा संक्रमित केस मिले. जयपुर में पिछले 24 घण्टों में 2558 नए मरीज मिले, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं जयपुर में रिकवर मरीज की संख्या भी बहुत अच्छी 8432 रही. वहीं जोधपुर और अलवर में लंबे समय बाद मरीजों की संख्या एक हजार से कम रही है. वहीं जालौर में आज पॉजिटिव केसों की संख्या महज 10 ही रही.

विशेषज्ञों का मानना है कि नए संक्रमितों की संख्या इसी तरह कम होती रही तो मौतों का आंकड़ा भी कम होगा. एक्टिव केस भी एक दिन में 14306 की बड़ी गिरावट के साथ 194382 रह गए हैं. राहत यह भी रही कि नए संक्रमितों पर संक्रमण दर 72000 जांचों पर 14.13 प्रतिशत रही. यह शनिवार की दर से लगभग आधी है. प्रदेश में अब कुल संक्रमित 859669, कुल मृतक 6777 हो गए हैं. रिकवरी दर 76.60 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 73.77 थी.

यह भी पढ़े:- मारने वाले से बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है- राहुल गांधी, श्रीनिवास बीवी से पूछताछ पर भड़की कांग्रेस

प्रदेश में चिंता की जो बात बनी हुई है वो यह कि पिछले 24 घण्टों में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को हुई 149 से बढ़कर फिर 156 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 41, जोधपुर व बीकानेर 14-14, उदयपुर 11, अलवर 10, सीकर 9, राजसमंद 7, पाली 6, भीलवाड़ा, झालावाड़, झुंझुनूं व कोटा 5-5, बाड़मेर 4, अजमेर, भरतपुर, नागौर व टोंक 3-3, चित्तौडगढ़़ व चूरू 2-2, बारां, डूंगरपुर, करौली व सिरोही एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

वहीं प्रदेश में मिले कोरोना के नए मामलों की बात करें तो जयपुर में 2558, जोधपुर 776, उदयपुर 607, कोटा 481, अलवर 445, सीकर 429, भरतपुर 424, झुंझुनूं 359, बाड़मेर 312, जैसलमेर 306, अजमेर 301, दौसा 267, राजसमंद 250, बीकानेर 205, हनुमानगढ़ 203, भीलवाड़ा 201, डूंगरपुर 201, चित्तौडगढ़़ 189, चूरू 178, गंगानगर 175, झालावाड़ 169, टोंक 165, नागौर 156, पाली 145, बारां 134, सिरोही 125, बांसवाड़ा 123, बूंदी 108, सवाईमाधोपुर 97, करौली 81, प्रतापगढ़ 58, धौलपुर 52 और जालोर में सबसे कम 10 संक्रमित मरीज ही मिले हैं.

Leave a Reply