गुजरात में पहले बदला चेहरा अब टीम, भूपेन्द्र पटेल का फ्रेश मंत्रिमंडल, रूपाणी के ‘सिपहसालारों’ की छुट्टी: गुजरात में मुख्यंमत्री भूपेन्द्र पटेल के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह, गांधीनगर राजभवन में हो रहा शपथग्रहण समारोह, राज्यपाल देवव्रत ने दिलवाई शपथ, 9 कैबिनेट और 15 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सभी मंत्रियों की हुई छुट्टी, जगदीश भाई पांचाल, मनीषा वकील, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा ने ली शपथ, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव शपथग्रहण समारोह में मौजूद, रूपाणी के मंत्रियों की छुट्टी को लेकर थी नाराजगी, फिर भी एक भी मंत्री को नहीं किया गया रिपीट, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को लेकर बना हुआ है असमंजस

गुजरात में पहले चेहरा बदला अब टीम
गुजरात में पहले चेहरा बदला अब टीम

Leave a Reply