योगी बोले- अब्बाजान कोई असंसदीय शब्द नहीं, मुसलमानों का वोट चाहने वालों को शब्द से परहेज क्यों?: यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले ‘अब्बजान-चचाजान’ पर घमासान, सीएम योगी का बड़ा बयान- ‘अब्बाजान नहीं है असंसदीय, मुस्लिम वोट की चाहत रखने वाले लोगों को आखिर इस शब्द से क्यों है परहेज’, योगी ने ‘अब्बाजान’ शब्द के इस्तेमाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा- ‘मैंने किसी का नहीं लिया है नाम, उन्हें मुस्लिम वोट तो चाहिए पर इस शब्द से क्यों है परहेज? क्या यह शब्द है असंसदीय?, जब पूछा गया योगी से आखिर अब्बाजान कहकर क्या देना चाहेत हैं संदेश, योगी ने कहा- ‘संदेश बहुत स्पष्ट है और समझ रहे हैं लोग’, योगी ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना- ‘इनके पास नहीं है विकास का कोई एजेंडा, बीजेपी किसी परिवार या खानदान की नहीं है पार्टी, मैं आज प्रदेश का हूं मुख्यमंत्री और कल एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह करुं काम’, योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपीी जीतेगी 350 से ज्यादा सीटें’

योगी बोले- अब्बाजान कोई असंसदीय शब्द नहीं(File Photo)
योगी बोले- अब्बाजान कोई असंसदीय शब्द नहीं(File Photo)

Leave a Reply