पहले कैप्टन फिर चन्नी तो अब बरार से सिद्धू की खींचतान हुई उजागर, भ्रष्ट-नौसिखिए को बनाया पीसीसी चीफ- बोले धीमान: पंजाब में सब कुछ गंवा चुकी कांग्रेस पार्टी में अभी भी जारी है अंदुरुनी खींचतान, पहले कैप्टन फिर चन्नी के साथ के साथ विवादग्रस्त रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू अब बरार की नियुक्ति से भी हुए असंतुष्ट, करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू से ले लिया था इस्तीफा, वहीं अब तीन बार के विधायक और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार को हाईकमान ने बनाया है पंजाब कांग्रेस का नया कप्तान, लेकिन बरार की नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति पर भी खुलकर सामने आई सिद्धू खेमे में नाराजगी, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने बरार पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप, कहा- नया पीसीसी प्रमुख टिकटों को बेचने का रहा है आरोपी और सिद्धू के मुकाबले है नौसिखिया, बरार को पीसीसी प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला पार्टी के लिए होगा झटका साबित, हालांकि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने आज नए पीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह बरार और नए सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा को दी थी बधाई भी

img 20220410 211659
img 20220410 211659
Google search engine