धार्मिक मान्यताओं पर कुठाराघात करके तुष्टिकरण की हदों को पार कर रही है गहलोत सरकार- राठौडी’वार’: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर बोला गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ‘राम नवमी का पर्व हिंदू धर्म के लिए होता है अति पवित्र दिन, लेकिन सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति, सरकार ने एक साथ 8 जिलों में धारा 144 लगाकर हमारी धार्मिक मान्यताओं को स्वतंत्रता पूर्वक मानने के अधिकार पर की है कुठाराघात की कोशिश, दुर्भाग्य है कि रामनवमी जैसे पर्व पर हम अपनी भावनाओं का प्रगतिकरण नहीं कर सके, तुष्टीकरण की हदों को पर कर रही है गहलोत सरकार,’ राठौड़ ने आज सीकर के फतेहपुर के दो जाटी बालाजी मंदिर में पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर लगाई धोक, राठौड़ ने कहा- रामनवमी का दिन कमजोर की मदद करने के संकल्प लेने का है दिन

img 20220410 200411
img 20220410 200411

Leave a Reply