सपा प्रत्याशी पर फायरिंग, हमले में बचे बाल-बाल, राजा भैया के समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा में बड़ा बवाल, वोटिंग के बीच यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हुआ हमला, गुलशन बाहुबली राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव, हमले में बाल-बाल बचे सपा प्रत्याशी, सपा प्रत्याशी गुलशन यादव का बयान- ‘पहाड़पुर में राजा भैया के समर्थकों ने की फायरिंग, फिर गाड़ियों में की तोड़फोड़, माइक्रो ऑब्जर्वर की गाड़ी में भी की तोड़फोड़, मुझे जाने से मारने की हुई कोशिश’, घटना के बाद मौके पर पहुंचा भारी संख्या में पुलिस बल, पुलिस अधीक्षक का भी आया बयान- कुंडा थाना क्षेत्र में पहाड़पुर में एक प्रत्याशी पर हमले की है सूचना, उनकी गाड़ी पर फेंके गए हैं पत्थर, उनके द्वारा दी गई है तहरीर, FIR दर्ज करके की जाएगी कार्रवाई, बूथ पूरी तरह से है सामान्य, घटना के बाद कुंडा में बढ़ गया है तनाव, सपा ने 8 से 10 बूथ की कैप्चरिंग करने का लगाया है आरोप, राजा भैया के जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भी सपा द्वारा एक बूथ पर कैप्चरिंग का लगाया आरोप

राजा भैया के समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप
राजा भैया के समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप
Google search engine