5 राज्यों में जारी चुनाव अभियान और आगे की रणनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा- सीएम गहलोत: दिल्ली में राहुल गांधी के निवास पर जुटे कांग्रेसी दिग्गज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की हुई अहम बैठक, सीएम गहलोत ने कहा- ‘5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन, क्या स्थिति रही और आगे क्या है करना, आने वाले समय में क्या रहे रणनीति, साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी हुई बात’, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘फासीस्ट लोग हैं सरकार में, संविधान खतरे में है, ऐसे माहौल में जी रहा है देश, मीडिया भी है दबाव में, देश की जनता देख रही है कांग्रेस की ओर’, ओल्ड पेंशन स्कीम पर सीएम गहलोत ने कहा- ‘मानवीय दृष्टिकोण से लिया फैसला, बुढ़ापे में सरकारी कर्मचारी महसूस करे सुरक्षित, सरकारी कर्मचारियों को फ्यूचर की नहीं रहे चिंता, उसको देखते हुए लिया फैसला, आज कर्मचारी हैं खुश, मानवाधिकार आयोग ने भी की थी सिफारिश, डिफेंस में जारी है पेंशन, ज्यूडिशियरी में है लागू, शहरी रोजगार गांरटी योजना को लेकर आगे की रणनीति कांग्रेस वर्किंग कमेटी करेगी तय’, दूसरी तरफ सूत्रों का दावा- 5 राज्यों के प्रत्याशियों को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसको लेकर हुई चर्चा, वहीं राजस्थान सरकार की कोयले की खदान जिसका MDO है अड़ानी समूह के नाम, इस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने खनन पर लगा रखी है रोक, इसको लेकर दोनों राज्यों के बीच चल रही है खींचतान, इसको लेकर राहुल गांधी की मौजूदगी में चर्चा होने की बात आ रही है सामने, छत्तीसगढ़ से सीएम बघेल और सीएम गहलोत ने इस सवाल का नहीं दिया जवाब