UP में पांचवें चरण में 11 बजे तक 21.39% हुई वोटिंग, कुंडा में बवाल को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान जारी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 21.39% हुआ मतदान, कुंडा को छोड़ राज्य में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान, कुछ जगहों पर EVM खराब होने की हुई घटनाएं, जिसके बाद उन्हें कर दिया गया है ठीक, अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया- ‘उत्तर प्रदेश में आज हो रहे मतदान में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 21.39% हुआ मतदान’, 61 सीटों पर 48 सीटिंग विधायक लड़ रहे हैं चुनाव, 2017 में इन 61 में से भाजपा ने जीती थी 50 सीटें, सपा ने 5, बसपा ने 3, कांग्रेस ने एक और दो सीट पर निर्दलीयों का था कब्जा, यानी इन सीटों पर जिसे जनता ने दिया आशीर्वाद वह पहुंचा है लखनऊ की कुर्सी तक

UP में पांचवें चरण में 11 बजे तक 21.39% हुई वोटिंग
UP में पांचवें चरण में 11 बजे तक 21.39% हुई वोटिंग

Leave a Reply