4 मई से संभावित बवाल से पहले ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुई FIR, भड़काऊ भाषण देने का बना मामला: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दे को हवा देने वाले एमएनएस चीफ राज ठाकरे की बढ़ी मुश्किलें, 3 मई तक प्रदेश की मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाने पर 4 मई से अंजाम भुगतने की ठाकरे ने दी थी चेतावनी, लेकिन उससे पहले ही औरंगाबाद में हुई रैली को लेकर पुलिस ने राज ठाकरे और आयोजकों के खिलाफ दर्ज की FIR, बीती 1 मई को राज ठाकरे ने अपने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में औरंगाबाद में की थी बड़ी रैली, ठाकरे और आयोजकों पर भारतीय दंड संहिता के तहत ‘दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने’ और ‘जनता द्वारा या दस से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपराध के कमीशन को उकसाने’ का लगाया गया है आरोप, राज ठाकरे पर आईपीसी की धारा 153, 116, 117 के तहत दर्ज किया गया है आमामला, साथ ही महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 भी लगाई, वहीं औरंगाबाद पुलिस ने एमएनएस नेता महेंद्र भानुशाली को ले लिया है हिरासत में, ऐसे में अब तक 15000 एमएनएस कार्यकर्ताओं पर की जा चुकी है प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, वहीं 13000 लोगों को 149 के तहत दिया गया है नोटिस
RELATED ARTICLES