डॉ किरोड़ी ने पायलट समर्थक विधायक सोलंकी को दिया धन्यवाद तो CM गहलोत को पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा धमालपट्टी को लेकर दिए बयान पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार जारी, सांसद किरोड़ी मीणा ने चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का जताया आभार तो सीएम गहलोत को पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ, कहा- ‘यह कैसी अशोक गहलोत सरकार है जो गलत का विरोध व गरीब का साथ देने को कहती है धमाल पट्टी, मुखियाजी को समझना चाहिए कि सवाल व प्रदर्शन लोकतंत्र को करता है मजबूत, ऐसे में मैं विधायक वेदप्रकाश सोलंकी जी को देना चाहता हूं धन्यवाद जिन्होंने सत्य का साथ देकर लोकतंत्र की मजबूती का किया है काम,’ हाल ही में सीएम गहलोत ने धमालपट्टी को लेकर डॉ किरोड़ी मीणा पर साधा था निशाना, इसके जवाब में चाकसू में आयोजित एक न्याय रैली के दौरान कट्टर पायलट समर्थक विधायक ने दिया था जवाब, कहा था- ‘डाॅ. साहब आपको कोई धमाल करने वाला कहे या और कुछ कहे, लेकिन आप गरीबों के सच्चे मसीहा हैं, डॉ साहब गरीबों के हैं मसीहा’