राजस्थान में फैला मजहबी उन्माद है कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण संस्कृति का परिणाम- मैडम राजे: जोधपुर हिंसा को लेकर सियासत गर्म, जोधपुर के जालोरी गेट के पास समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगाया अपना झंडा, जिसका हिंदू समुदाय के लोगों ने किया विरोध, इसको लेकर दो समुदायों के बीच हो गई हिंसक झड़प, जिसके बाद मंगलवार को ईद की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी ने स्थिति को बना दिया और भी ज्यादा तनावपूर्ण, अब इस हिंसा को लेकर बीजेपी ने खोला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाल मुकंद बिस्सा जी की प्रतिमा पर लगे भगवा झंडे को उतारने की घटना से यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश में फैला यह मजहबी उन्माद कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण संस्कृति का ही है परिणाम, सरकार चेते और तुष्टिकरण की नीति से आए बाज, बारां, करोली, राजगढ़ के बाद अब मुख्यमंत्री जी के गृह जिले जोधपुर में भी साम्प्रदायिक तनाव की घटना आई है सामने’

जोधपुर हिंसा को लेकर गहलोत सरकार पर राजे'वार'
जोधपुर हिंसा को लेकर गहलोत सरकार पर राजे'वार'
Google search engine