लालू के कुनबे में घमासान, पार्टी से इस्तीफे की घोषणा के बाद तेजू भैया ने मां राबड़ी के साथ की फोटो की शेयर: बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में तेज हुआ घमासान, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बीती रात अचानक पार्टी से इस्तीफे का किया ऐलान, अब तक छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताकर खुद को सारथी कृष्ण के रूप में पेश करते आ रहे तेजू भैया ने इस्तीफे के एलान कर चौंका दिया सबको, आरजेडी यूथ विंग के नेता रामराज की ओर से मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा- मैने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का किया काम, सभी कार्यकर्ताओं को दिया सम्मान, जल्द अपने पिता से मिलकर दूंगा अपना इस्तीफा, इसके कुछ ही देर बाद फेसबुक पर मां राबड़ी देवी के साथ एक तस्वीर भी साझा की तेजप्रताप ने, जिसमें मां राबड़ी देवी प्यार से सहलाती दिख रही हैं तेजू भैया के सिर को

tej pratap yadav shares photo with mother rabri devi after announcement of resignation 1650936913
tej pratap yadav shares photo with mother rabri devi after announcement of resignation 1650936913
Google search engine