सांसद राणा ने लगाई ओम बिरला से गुहार, लोकसभा अध्यक्ष ने मुंबई पुलिस से मांगी गिरफ्तारी की डिटेल्स: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा राणा दम्पत्ति को गिरफ्तार करने का मामला, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर कहा- मुंबई पुलिस द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी है अवैध, पुलिस हिरासत में ‘‘अमानवीय व्यवहार’’ का आरोप भी लगाया सांसद राणा ने, सांसद राणा ने लिखा- अनुसूचित जाति से आने के कारण जेल में उन्हें न पानी दिया गया और न ही वाशरूम का इस्तेमाल करने दिया जा रहा है,’ इस पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र सरकार से मांगा विवरण, गृह मंत्रालय (एमएचए) के माध्यम से घटना का ब्योरा मांगा बिरला ने, वहीं एक IPS अधिकारी ने बताया कि खार स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज, जहां राणा को उनकी गिरफ्तारी के बाद रखा गया था, और लॉक-अप में अन्य कैदियों के बयान साबित करेंगे कि उनके आरोप सही नहीं

img 20220426 080721
img 20220426 080721
Google search engine