गहलोत सरकार का एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 239 RAS और 2 IAS के किये तबादले: IAS अधिकरियों के तबादले के बाद अब आई RAS अधिकारीयों के तबादलों की बड़ी सूची, गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 239 RAS अफसरों को किया इधर से उधर, वहीं 2 IAS अधिकारीयों के भी किये तबादले वहीं एक IAS ऑफिसर का तबादला किया निरस्त, कजोड़मल डूंडिया को लगाया अतिरिक्त आयुक्त पद (1) ईजीएस तो लेखराज तोसवाड़ा को बनाया अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), वाणिज्य कर विभाग, पुखराज सेन को बनाया अतिरिक्त आयुक्त (वैट एंड आई टी), वहीं राजगढ़ के मंदिर ध्वस्त मामले के बाद SDM केशव कुमार मीणा पर गिरी गाज, किया सस्पेंड, वहीं मुख्यमंत्री के सचिव IAS गौरव गोयल को मिला राजस्थान स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रूम का अतिरिक्त प्रभार, तो वहीं IAS राम प्रकाश को बनाया संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, IAS हेमंत गेरा को दी कार्मिक विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, कार्मिक विभाग ने जारी किये आदेश

239 RAS अधिकारियों के तबादले
239 RAS अधिकारियों के तबादले
Google search engine