हमारे कार्यकर्ताओं को घंटाधारी से नहीं सीखना है हिंदुत्व, हम हैं गदाधारी हिन्दू- उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ घमासान नहीं ले रहा थमने का नाम, अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साधा बीजेपी और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर निशाना, कहा- ‘कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व की अनदेखी की है, हिंदुत्व धोती है या क्या है? यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और आएं घर, लेकिन अगर आप ‘दादागिरी’ का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है, शिवसेना प्रमुख बाला साहब ने हमें सिखाया है कि दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है, मैं जल्द से जल्द एक जनसभा करना चाहता हूं आयोजित और इन फर्जी हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं से करना चाहता हूं बात, मेरी कमीज से तुम्हारी कमीज भगवा कैसे है? मैं जल्दी ही इनका उतारूंगा इनका मुखौटा, हमारे कार्यकर्ताओं को घंटाधारी से हिंदुत्व नहीं सीखना, हम गदाधारी हिन्दू हैं, हमें घंटाधारी हिन्दू नहीं चाहिए’