संत विजय दास के निधन पर बनाई गई बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जेपी नड्डा को सौंपी अपनी रिपोर्ट: अवैध खनन के चलते राजस्थान में गरमाई सियासत, भरतपुर के डीग में अवैध खनन का विरोध कर रहे संत विजय दास द्वारा आत्मदाह के गंभीर मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित की गई फैक्ट फाइंडिंग टीम पहुंची दिल्ली, इस टीम ने पुरे मामले की संक्षिप्त रिपोर्ट नड्डा को सौंपी, इस फैक्ट फाइंडिंग टीम में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सांसद सत्यपाल सिंह, सांसद बृजलाल यादव हैं शामिल, इस समिति ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी एकत्रित कर जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, भरतपुर के डीग में चल रहे अवैध खनन पर फिलहाल लग चुकी है रोक, 20 जुलाई को भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकांचल में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के दौरान सुबह 11.30 बजे बाबा विजय दास ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को लगा ली थी आग, लेकिन दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था निधन