बंगाल को तोड़ना आसान नहीं क्योंकि यहां आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा- ममता: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन की अटकलों ने पकड़ा जोर, तो वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के कथित दुरूपयोग का जिक्र करते हुए कहा- ‘निश्चित है कि बीजेपी 2024 में सत्ता में नहीं आएगी, उनके पास और कोई काम नहीं है, उनका काम 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में लेना है, बीजेपी ने महाराष्ट्र पर कब्जा किया और अब झारखंड में चल रही है कोशिश लेकिन बंगाल उन्हें हरा देगा, बंगाल को तोड़ना आसान नहीं क्योंकि यहां आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा, आज मीडिया ट्रायल चल रहा है और वे लोगों को कह रहे हैं आरोपी, वे सिर्फ बंगाल की छवि करना चाहते हैं खराब, किसी एजेंसी के कामकाज से परेशानी नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल हो रहा है गलत’

ममता के निशाने पर बीजेपी
ममता के निशाने पर बीजेपी

Leave a Reply