बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा- तृणमूल कांग्रेस के करीब 38 विधायक हैं हमारे संपर्क में: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, अभिनेता से राजनेता बने पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को किया बड़ा दावा, एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बोले मिथुन- ‘क्या आप ब्रेकिंग न्यूज़ जानना चाहते हैं मेरे पास है ब्रेकिंग न्यूज़, टीएमसी के 38 विधायक हैं हमारे संपर्क में, इनमें से 21 विधायकों से मैंने खुद की है बातचीत,’ मिथुन चक्रवर्ती ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा- पहले कहते थे बीजेपी दंगों में शामिल है, बीजेपी दंगे कराती है लेकिन मुझको एक घटना दिखाओ जिससे यह तय होता हो कि बीजेपी इन दंगों में शामिल है, अगर पार्थ चटर्जी के खिलाफ सबूत नहीं है तो आराम करो और सो जाओ कुछ भी नहीं होगा, लेकिन अगर सबूत उनके खिलाफ है तो फिर आपको कोई भी नहीं बचा सकता,’ वहीं बीजेपी के मुस्लिमों से नफरत के सवाल पर बोले- ‘भारत के तीन शीर्ष सितारे हैं मुस्लिम, सलमान, शाहरुख और आमिर! वो कैसे संभव है?’ वहीं शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर बोले मिथुन- ‘यह घोटाला 2000 करोड़ रुपये का है न कि 100 करोड़ रुपये का’