PCC में चल रही जनसुनवाई के दौरान मचा हंगामा, पार्षद ने गहलोत के मंत्री को सुनाई खरी खरी: काफी लंबे समय से बंद रहे कांग्रेस के मंत्री विधायकों की जनसुनवाई का कार्यक्रम 21 जुलाई से फिर से हुआ शुरू, लेकिन इस बार की जनसुनवाई में आए दिन हो रहे हैं हंगामे, इसी कड़ी में बुधवार को PCC में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की जनसुनवाई में पहुंचे भीलवाड़ा के शाहपुरा के पार्षदों ने किया जमकर हंगामा, शाहपुरा नगर पालिका के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप की बात कहते हुए तमाम पार्षदों ने जब मंत्री धारीवाल से करनी चाही मुलाकात तो धारीवाल ने उनकी नहीं सुनी उनकी बात, धारीवाल के इस रवैये से नाखुश पार्षदों ने PCC में किया जमकर हंगामा, बोले पार्षद- धारीवाल पिछले 1 साल से नहीं कर रहे हैं हमारी सुनवाई, डीएलबी ने धारीवाल के कहने पर भाजपा के चेयरमैन के खिलाफ अटका रखा है जांच को, धारीवाल शाहपुरा विधायक के कहने पर पेंडिंग करके बैठे हैं जांच को, इस दौरान पार्षदों ने दी धमकी- ‘अगर धारीवाल पहले की तरह झूठ बोलकर इस मामले को पेंडिंग करके बैठे रहे तो वह इस बार महिला पार्षदों को भी लेकर पहुंचेंगे PCC’

PCC में जनसुनवाई के दौरान मचा हंगामा
PCC में जनसुनवाई के दौरान मचा हंगामा

Leave a Reply