मोदीजी भी खत्म नहीं कर सकते मेरा राजनीतिक करियर, अगर मैं…- पंकजा मुंडे के बयान पर बीजेपी की चुप्पी: शीर्ष नेताओं की अनदेखी के चलते पहले से नाराज चल रहीं बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने सीधे पीएम मोदी का नाम लेकर फिर दिया बड़ा बयान, महाराष्ट्र में एक पखवाड़े के लिए मनाए जा रहे पीएम मोदी के जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रम में अपने संबोधन ने पंकजा मुंडे ने कहा- ‘अगर मैं लोगों के दिलो-दिमाग में रहूं तो मोदीजी भी खत्म नहीं कर सकते मेरा राजनीतिक करियर, कांग्रेस पार्टी में वंशवाद की राजनीति चलती रही है, जबकि मोदीजी खत्म करना चाहते हैं वंशवाद के शासन को, मैं भी आती हूं एक एक राजनीतिक परिवार से, लेकिन अगर मैं आपके दिल और दिमाग में रहती हूं तो कोई भी खत्म नहीं कर पाएगा मेरा राजनीतिक करियर, इसीलिए मैं कह रही हूं आप लोग मेरे साथ हैं तो मोदी जी भी खत्म नहीं कर सकते मेरा राजनीतिक करियर,’ पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे, वहीं पंकजा मुंडे के इस बयान पर सभी बीजेपी नेताओं ने साधी चुप्पी

img 20220928 202456
img 20220928 202456

Leave a Reply