रावत के निधन के 9 महीने बाद देश को मिला नया CDS, Lt. जनरल अनिल चौहान (Rt) की हुई नियुक्ति: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, करीब 9 महीने बाद देश को मिला नया चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ, नए CDS के रूप में सरकार ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को किया है नियुक्त, अनिल चौहान देश के डीजीएमएओ, सेना की पूर्वी कमान के रह चुके हैं कमांडर, इन दिनों वे नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट में मिलिट्री एडवाइजर के पद पर थे तैनात, लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में हुए थे सेवानिवृत्त, उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों का है व्यापक अनुभव, करीब 9 महीने पहले देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से ही यह पद था खाली, एक हेलीकाप्टर क्रैश में हो में हो गया था निधन, इस हेलीकाप्टर में उनके साथ उनकी पत्नी भी थी मौजूद

देश को मिला नया CDS
देश को मिला नया CDS
Google search engine