नकल विरोधी कानून के बाद भी कौनसा गिरोह है जो हर परीक्षा का पेपर करता है आउट, CBI करे जांच- बेनीवाल: Jen, लाइब्रेरियन, REET और अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का हुआ पेपर आउट, ऐसे में युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने उठाई CBI जांच की मांग, कहा- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाना इस बात की और इंगित कर रहा है की राजस्थान सरकार और उसके जिम्मेदार एक भी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी रूप से करवाने में रहे हैं नाकाम, सरकार में बैठे जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना असम्भव है ऐसा कृत्य, इस तरह पेपर लीक हो जाना उन मेहनतकश अभ्यर्थियों के सपनो पर है चोट, जो विपरीत हालातों में प्रतियोगी परीक्षाओं की करते हैं तैयारी, Jen, लाइब्रेरियन व रीट तथा अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर आउट हो जाने के प्रकरणों की सीबीआई जांच होना है अत्यंत आवश्यक, ताकि यह पता लग सके की आखिर वो कौनसा गिरोह है जो सरकार के दावों के बावजूद हर पेपर करवा रहा है आउट, जबकि राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा लाया जा चुका है नकल विरोधी कानून भी