85 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, तृतीय श्रेणी शिक्षकों को फिर से करना होगा तबादले के लिए आवेदन: लम्बे समय से तबादलों की बाट जोह रहे 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, अब इन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को एक बार फिर से तबादलों के लिए करना पड़ेगा आवेदन, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया- ‘तबादलों के लिए नीति बनाकर शिक्षा विभाग की ओर से भेज दी गई है मुख्य सचिव को, अब मुख्य सचिव की अप्रूवल मिलने के साथ ही तबादलों की कार्रवाई को दिया जाएगा अंजाम, लेकिन नई तबादला नीति के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षकों से फिर से मांगे जाएंगे आवेदन, नई शिक्षा नीति के तहत ही जो उसके अंतर्गत आएगा उसको तबादलों में दी जाएगी राहत, जब स्थांतरण से रोक हटेगी तब कर दिए जाएंगे शिक्षकों के तबादले भी,’ 2018 में गहलोत सरकार के गठन से करीब तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद गहलोत सरकार ने अगस्त 2021 को तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादलों के लिए आमंत्रित किए थे आवेदन, 8 अगस्त से 25 अगस्त तक करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए किए थे आवेदन

img 20220517 182247
img 20220517 182247

Leave a Reply