हाथी ने उड़ा दी CM योगी की नींद, करते हैं हर रैली में जिक्र, अब बाबा को भेजना है वापस उनके मठ- मायावती: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत तेज हुई जुबानी जंग, उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोली बसपा सुप्रीमो- ‘जो हमारा हाथी हैं उसने उड़ा राखी योगी जी की नींद, उनको हर अपनी चुनावी जनसभा में कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में करना पड़ता है हाथी का जिक्र, योगी जी को भेज दो उनके ‘मठ’ में वापस उनके परिवार के पास, उन्होंने किए थे बड़े-बड़े वादे, लेकिन किया कुछ नहीं, अपनी जातिवादी संकीर्ण सोच के कारण, उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़े लोग के विकास को कर दिया नजरअंदाज’

हाथी ने उड़ा दी CM योगी की नींद
हाथी ने उड़ा दी CM योगी की नींद

Leave a Reply