यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने की पीएम मोदी से फ़ोन पर बात, सुरक्षा परिषद में समर्थन देने का किया आग्रह: यूक्रेन पर रूस द्वारा हमले का आज तीसरा दिन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात, जेलेंस्की ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की शेयर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, जेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैंने मांगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद, हमारे देश पर एक लाख घुसपैठियों ने कर दिया है हमला, हमारे घरों और जमीन पर किया जा रहा है कब्जा, जल रहे हैं रिहायशी इलाके, ऐसे में आप इस मुश्किल वक्त में हमारी राजनीतिक और बाकी मदद कीजिए, हम चाहते हैं कि UN सिक्योरिटी काउंसिल में आप दें यूक्रेन का साथ, हम सबको मिलकर करना चाहिए इस हमलावर का सामना’, तो वहीं PMO की तरफ से भी जारी किया गया है एक बयान, जिसके अनुसार पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से की फ़ोन पर बात, प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर व्यक्त की गहरी संवेदना, PM मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों के लिए हर तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की, साथ ही प्रधानमंत्री ने की यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों को तेजी से सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा सुविधा प्रदान करने की मांग’

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने की पीएम मोदी से फ़ोन पर बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने की पीएम मोदी से फ़ोन पर बात

Leave a Reply