Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है. तो वहीं अब सभी राजनीतिक दल अगले चरण के चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ साथ स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) की भी अग्निपरीक्षा है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने आज बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज तथा गोरखपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि, ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने हमें दंगेश बताया था, लेकिन मैं उनसे कहूंगा वो सुबह उठकर शीशे में देखें उन्हें पता चल जाएगा की दंगेश कौन है.’
उत्तर प्रदेश की सियासी जंग में गोरखपुर के साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने गोरखपुर पहुंच सबसे पहले बामन माता की धरती को नमन किया और कहा कि, ‘मैं देख रहा हूं कि आज पूरा मैदान भरा दिखाई दे रहा है. सड़क से लेकर मैदान तक और नदी के दूसरी पार भी आपार जनसमूह है. यह एहसास दिला रहा है कि यह जोश बता रहा है कि इस बार समाजवादी ऐतिहासिक वोटों से जीतने जा रही है. न केवल यह विधानसभाएं, बल्कि पूरे गोरखपुर की सभी 9 सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है.’
यह भी पढ़े: कृष्ण दरबार में शीश नवा राहुल ने कांग्रेस को बताया पांडव तो BJP को कौरवों की सेना, G-23 निशाने पर
अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज पुरे यूपी में डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ डबल हुआ है तो वो भ्रष्टाचार और महंगाई है. बाबा मुख्यमंत्री जी ने जो गोरखधंधा चला रखा था, इस बार गोरखपुर के लोग ही उनके गोरखधंधे को बंद करने का काम करेंगे.‘ इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अभी कुछ दिन पहले बाबा मुख्यमंत्री ने हमें दंगेश कहा था. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, अगर वो सही दंगेश देखना चाहते हैं तो सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें उन्हें असली वाला दंगेश दिखाई देगा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा ने सपा के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवाकर फंसाने का काम किया. इस अन्याय और अत्याचार के लिए सिर्फ बाबा मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार हैं.’
गोरखपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव तंज भरे लहजे में कहा कि, ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने 11 मार्च को लखनऊ से गोरखपुर का टिकट बुक कराया है. साथ ही कहा है कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं, जो गुल्लू गोरखपुर में उनका इंतजार कर रहा है.’ अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भाजपा नेता के 12वीं के बाद इंटर में एडमिशन लेने पर लैपटॉप देने वाले बयान पर जनता लोटपोट हो रही है. शुक्र है कि भाजपा नेता ने ये ऐलान नहीं किया की 12वीं के बाद हाई स्कूल में एडमिशन लेने वाले को लैपटॉप दिया जाएगा.’
यह भी पढ़े: जो कभी लोगों को डराने के लिए रखते थे तमंचे, अब हनुमान जी की गदा लेकर हैं घूम रहे- योगी का तंज
वहीं बलरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा वाले बहुत एबीसीडी सिखा रहे हैं आज कल. हमने भी तय कर लिया कि उन्हें हिंदी सिखाएंगे. ‘काका’ चले गए, बाबा भी जाएंगे, (काका का मतलब काले कानून). बीजेपी ने आउटसोर्स करके सारी व्यवस्था बर्बाद कर दी. सपा सरकार में आउटसोर्स बंद करेंगे और सरकार बनने पर सभी को परमानेंट नौकरी मिलेगी. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीब के लिए फ्री इलाज, फ्री दवाई और एम्बुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे. सपा ने अपने वचन पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर बजट से अलग से पैसा रख करके कॉरपस फंड बना कर 15 दिन में गन्ना भुगतान की व्यवस्था करेंगे.