कृष्ण दरबार में शीश नवा राहुल ने कांग्रेस को बताया पांडव तो BJP को कौरवों की सेना, G-23 निशाने पर

पांच राज्यों के चुनाव के बीच पीएम मोदी के गढ़ पहुंचे राहुल, गुजरात में द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन कर किया चुनावी शंखनाद, इस साल अंत में होने हैं गुजरात में चुनाव, कार्यकर्ताओं के चिंतन शिविर में तीन दिन रहेंगे राहुल, भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर किए प्रहार

राहुल ने कांग्रेस को बताया पांडव तो BJP को कौरवों की सेना
राहुल ने कांग्रेस को बताया पांडव तो BJP को कौरवों की सेना

Politalks.News/Gujarat. साल 2022 के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का घमासान अभी ख़त्म भी नहीं हुआ है और कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) द्वारका पहुंच पार्टी के चिंतन शिविर में भाग लिया. चिंतन शिविर में भाग लेने से पहले राहुल गांधी ने राजाधिराज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं चिंतन शिविर में भाग लेते हुए कांग्रेस के ‘अर्जुन’ राहुल गांधी ने ‘महाभारत’ का उदाहरण देकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘गुजरात सिखाता है कि एक तरफ सत्ता हो सीबीआई हो, ईडी हो, मीडिया हो, अच्छे कपड़े हो,  कुछ भी हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब दूसरी तरफ सच्चाई हो.’ राहुल ने भाजपा, ED और IT समेत सेंट्रल एजेंसियों तो कौरवों की सेना की संज्ञा दी. मजे की बात यह है कि आज ही शिवसेना ने ईडी, आईटी और सीबीआई को नाजी फौज की संज्ञा दी थी और राहुल ने इन्हें कौरवों की सेना बताया है.

अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले अपने सर पर डोली रख द्वारकाधीश मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया. पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में भाग लेते हुए कहा कि, ‘मैं जब भी गुजरात आता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. हमारी पार्टी गुजरात से पैदा हुई और उस समय हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी थी. उस समय पार्टी की जो विचारधारा थी, जो डायरेक्शन थी वो एक गुजराती ने दी थी.’

यह भी पढ़े: कहां जाकर रुकेगा महाराष्ट्र का ‘बदलापुर’? जांच एजेंसियों के ‘मकसद’ के लिए इस्तेमाल पर सियासी चर्चा

चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. एक के बाद एक कांग्रेस के कई नेताओं के बीजेपी में जाने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘आज भारतीय जनता पार्टी कुछ नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी है. जितने लोगों को में बीजेपी ले जाना है ले जाओ. इसके साथी आपको बीजेपी को कुछ लोगों को उपहार के रूप में भी देना होगा. हाथ पकड़ना और हाथ मिलाना बीजेपी का पुराना काम है लेकिन हमें किसी का पैर पकड़ने की जरूरत नहीं है.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘काम करने वाले ही आगे आएंगे, जो काम नहीं करता वो ले जाओ. मैं साफ़ कहता हूं कि एसी में बैठकर बात करने वालों को पैक कर बीजेपी को दे दो.’

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘करता कौन है और बोलता कौन है, इस पर कांग्रेस में डिस्कनेक्ट है. एक तरफ़ कांग्रेस में वो लोग हैं, जो 24 घंटे लगे रहते हैं, लाठी खाते हैं. दूसरी तरफ वो है जो AC में बैठते हैं, मौज करते हैं और लंबे भाषण देते हैं. गुजरात के लोगों को हमें कांग्रेस की लिस्ट दिखानी है कि एक तरफ़ काम के लोग हैं, ये लोग गुजरात को रास्ता दिखा देंगे. दूसरी तरफ़ वे लोग हैं, जो परेशानी पैदा करते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को सलाह देते हुए कहा कि, ‘गुजरात के लिए एक विजन बनाएं. गुजरात के लोगों को बताना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं. आदिवासियों को बताना होगा कि हम महिलाओं के लिए क्या करना चाहते हैं.’

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: कच्चे तेल के बढ़े दामों के ‘उफान’, फिर क्यों नहीं बढ़ रहे हैं पेट्रोल के खुदरा भाव?

राहुल गांधी ने देश भर में हो रही सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाये. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा के पास सीबीआई, ईडी, मीडिया, पुलिस, गुंडे और हर दिन के लिये नए-नए परिधान हैं. लेकिन वे चीजें बिल्कुल भी मायने नहीं रखतीं. गुजरात हमें सिखाता है कि सत्य क्या है. गांधी जी को देखिए. क्या उनके पास कभी अच्छे कपड़े थे, ईडी या सीबीआई थी? नहीं, क्योंकि सत्य सदैव साधारण होता है.’ राहुल गांधी ने कृष्ण भगवान की कहानी सुनाकर मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि, ‘सच्चाई की लड़ाई लड़ने के लिए सिर्फ 4-5 लोग ही चाहिए.’

राहुल गांधी ने चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘गुजरात में चुनाव जीता जा सकता है, बस सोच का फर्क है. आपको लगता है कि आप बीजेपी से परेशान है, लेकिन गुजरात की जनता भी बीजेपी से परेशान है. गुजरात के लोग आपको बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं. भाजपा ने कांग्रेस को जितना नुकसान पहुंचाया है, उससे ज्यादा गुजरात के लोगों को पहुंचाया है.’ राहुल गांधी ने चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए बीजेपी का नाम लिए बगैर श्रीकृष्ण का उदाहरण देकर भाजपा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि, ‘श्री कृष्ण सत्य के साथ थे और उनकी सेना कौरवों के साथ. आज भी उनके पास ईडी, सीबीआई, मीडिया सब सेना के रूप में हैं और हमारे पास कुछ नहीं है. सच या झूठ की लड़ाई आपको लड़नी होगी.’

Leave a Reply