यूपी में चुनावी सरगर्मियां तेज, अखिलेश की संजय सिंह से ‘सियासी शिष्टाचार’ मुलाकात: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़ी खबर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट ऑफिस में की मुलाकात, ऑफिस में हुई संजय सिंह और अखिलेश की बैठक, मुलाकात के बाद संजय का बयान- ‘अखिलेश के साथ थी शिष्टाचार मुलाकात, जन्मदिन की बधाई देने आया था अखिलेश के पास, पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश से हुई चर्चा’, संजय ने कहा- ‘यह सोचनीय है कि यूपी की 25 जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं निर्विरोध, यह है बिल्कुल गलत’, संजय सिंह आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश में हैं प्रभारी, किसान आंदोलन, राम मंदिर के मसले पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी को है घेरा, हालही में संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा- ‘चुनाव आते ही अम्बेडकर जी और राष्ट्रपति जी दोनों भाजपा को आ गए याद, लेकिन श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास में राष्ट्रपति जी क्यों नहीं आए याद’

अखिलेश की संजय सिंह से 'सियासी शिष्टाचार' मुलाकात (File Photo)
अखिलेश की संजय सिंह से 'सियासी शिष्टाचार' मुलाकात (File Photo)

Leave a Reply